
खरमास में जमीन-मकान, वाहन-नए कपड़े खरीदे जा सकते हैं
इंदौर। खरमास शुरू हो गया है। सूर्य के धनु राशि में आने से खरमास शुरू माना जाता है। अब 14 जनवरी 2021 तक मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे, लेकिन खरमास में जमीन, मकान या वाहन खरीदारी की मनाही नहीं है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस साल सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर गए हैं, इसलिए 14 जनवरी 2021 तक धनु संक्रांति होने से खरमास दोष रहेगा। ज्योतिष ग्रंथों के मुताबिक इन दिनों में मकान, प्लॉट या रियल एस्टेट से जुड़ी खरीदारी भी की जा सकती है। केवल सोने और गुरु ग्रह से संबंधित चीजों की खरीदारी के लिए इस समय को ठीक नहीं माना जाता है, लेकिन इनकी बुकिंग आदि की जा सकती है। शास्त्रों में खरमास के बीच खरीदारी की मनाही नहीं है। अगर अतिआवश्यक हो तो कोई भी सामान खरीदने में कोई समस्या नहीं है। इस दौरान वाहन आदि भी खरीदे जा सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved