अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले में एक 20 वर्षीय युवती के साथ तीन लोगों द्वारा गैंगरेप (Gangrape) करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अपने घर लौट रही युवती को गांव का एक युवक घर छोड़ने के बहाने धोखे से जंगल में ले गया और फिर दो साथियों के साथ मिलकर युवती से गैंगरेप किया। फिलहाल तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही एक युवक और 2 अन्य लोगो ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप के बाद युवती जब बेहोश हो गई तो आरोपी उसे जंगल में छोड़ कर भाग गए। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं।
ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती के होश में आने के बाद उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी की पहचान की है। वहीं दो अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।
युवती ने बताया कि वह सुनील को पहचानती है, लेकिन बाकी दो लोग वह नहीं जानती। बताया जाता है कि आरोपियों ने गैंगरेप के बाद युवती को बेहोशी की हालत में जंगल में ही छोड़ दिया था। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस द्वारा युवती को राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि पीड़ित युवती ने परिजनों के साथ राजेंद्रग्राम थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि एक आरोपी गोलू उर्फ सुनील की पहचान की गई है। सुनील पनिका नशे का आदी है और पूरे दिन नशे में रहता है। अब तक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। आरोपी के माता-पिता खेती-किसानी का काम करते हैं। फिलहाल, तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved