
नई दिल्ली: टीम इंडिया से 3 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. क्या हुआ चौंक गए? तो चौंकने वाली बात नहीं है. सेलेक्टर्स ने ये फैसला जरूर लिया है पर इसका साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी में जुटी भारतीय मेंस क्रिकेट टीम से कोई लेना देना नहीं है. हम यहां भारत की महिला क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं. हरमनप्रीत कौर की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौता टेस्ट जीतकर इतिहास तो रच दिया. लेकिन, उसके बाद अब बारी वनडे सीरीज की है, जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया.
भारत की वनडे टीम में टेस्ट टीम के मुकाबले 3 बदलाव हैं. मतलब, टेस्ट टीम के 3 खिलाड़ी ऐसे रहे जो वनडे में अपनी जगह नहीं बना सके. उन्हें व्हाइट बॉल की इस सीरीज से बाहर रखा गया. ऐसे खिलाड़ियों में राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह और सतीश शुभा का नाम है. बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन हुआ था जबकि वनडे सीरीज में 16 खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में जिन 3 खिलाड़ियों ने राजेश्वरी, मेघना और शुभा की जगह ली है, उनमें अमनजोत, श्रेयांका पाटिल और मन्नत का नाम है. इन 3 के अलावा बाकी खिलाड़ी वनडे टीम में भी वही हैं जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे.
वनडे में भी टीम की कमान टेस्ट की तरह हरमनप्रीत कौर पर होगी. उनके अलावा टीम में स्मृति मांधना. जेमिमा, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, रिचा शर्मा, अमनजोत, श्रेयांका पाटिल, मन्नत, साइका इसाक, रेणुका सिंह, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा और हरलीन देओल का नाम है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 28 दिसंबर से हो रही है. दूसरा मैच 30 दिसंबर को होगा जबकि तीसरा और आखिरी मैच 2 जनवरी को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले जाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच भी मुंबई में ही हुआ था. भारत की 16 सदस्यीय महिला टीम का चयन पूरी वनडे सीरीज के लिए किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved