img-fluid

मालवा-निमाड़ में 3 हजार बिजली के खंभे धराशायी इंदौर में 450 खंभे टूटे

May 29, 2024

बेमौसम आंधी-तूफान

इन्दौर। अब मौसम (mausam) हर सप्ताह बदल रहा है और इस बदलाव की आदत न आमजन (common people) को है और न ही बिजली विभाग (Electricity Department) को। मई के महीने में अलग-अलग जगह तेज आंधी-तूफान (Thunderstorm) के चलते मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में 3 हजार से ज्यादा बिजली खंभे (electricity poles) टूट गए थे, जिन्हें बदलने का दावा कंपनी ने किया है।



शहरी क्षेत्र में गर्मी के दौरान बिजली की बढ़ती मांग के चलते ओवरलोड की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को बिजली गुल का सामना भी करना पड़ रहा है। बिजली कंपनी की किरकिरी हो रही है। ऐसी स्थिति मे मई में तीन-चार बार आंधी, तूफान, तेज वर्षा के कारण इंदौर राजस्व संभाग के सभी 8 जिलों में बिजली के सीमेंट वाले पोल टूटने की स्थिति निर्मित हुई। मई में इंदौर संभाग के आठों जिलों में तीन हजार पोल बदले गए हैं। इसमें इंदौर जिले के ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्र में 450, खंडवा में 250, खरगोन में 630, झाबुआ में 150, आलीराजपुर में 100, धार में 450, बड़वानी में 490, बुरहानपुर में 480 स्थानों पर सीमेंट के पोल टूटे हैं। ऐसे ही उज्जैन संभाग में भी बिजली के खंबे धराशायी हुए हैं।

दो सप्ताह में मानसून , बिजली कंपनी के लिए मुसीबत
गर्मी के दौरान बिजली गुल का सिलसिला थम नहीं रहा है। 5-10 मिनट की ट्रिपिंग से ही लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं और फाल्ट की स्थिति में तो 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक बत्ती गुल हो रही है, वहीं ट्रांसफार्मर जलने या बदलने में और लंबा समय लग रहा है। गर्मी के दौरान लोग बिजली कंपनी से नाराज हैं। आगामी दो सप्ताह में मानसून की एक्टिविटी शुरू हो जाएगी। इसके बाद बत्ती गुल बिजली कंपनी के लिए और मुसीबत लेकर आएगी और लोगों को अंधेरे का सामना भी इस दौरान करना होगा।

Share:

  • यह है देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, 3 साल में 11 पर्चे लीक

    Wed May 29 , 2024
    कड़ी मेहनत के बाद परीक्षा देने आए छात्र नाराज… जांच कमेटी से बोले- सख्त कार्रवाई की जाए इन्दौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) में पेपर लीक (papers leaked) होने पर विद्यार्थियों (students) के प्रदर्शन और हंगामों का दौर जारी है। प्रबंधन (management) का कहना है कि कमेटी बनाई जा चुकी है। रिपोर्ट आने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved