img-fluid

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की हत्या के प्रयास के आरोप में 3 युवक गिरफ्तार

August 07, 2021


अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री (Tripura CM) बिप्लब कुमार देब (Biplab kumar Deb) की हत्या के प्रयास (Attempting to assassinate) के आरोप में पुलिस ने संपन्न परिवारों के तीन युवकों (3 youths) को गिरफ्तार किया (Arrested) है।


अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पश्चिम त्रिपुरा के जिला पुलिस प्रमुख माणिक लाल दास ने आईएएनएस को बताया, गुरुवार की रात मुख्यमंत्री उस समय बाल-बाल बचे थे, जब देब रात की सैर पर थे और यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी लेन स्थित अपने आधिकारिक आवास के लिए लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार से जा रही एक निजी कार ने उन्हें और उनके सुरक्षा दल को टक्कर मार दी। मुख्यमंत्री एक तरफ कूदने में कामयाब रहे और कार उनके पीछे से गुजर गई। हालांकि, उनके एक सुरक्षाकर्मी को मामूली चोटें आईं हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोविड रात्रि कर्फ्यू के दौरान हुई और तीनों युवकों ने न केवल कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन किया बल्कि अवैध रूप से छह पुलिस बैरिकेड्स को भी पार किया। उन्होंने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया, जब उसने शराब के नशे में धुत्त इन तीन युवकों को रोकने की कोशिश की थी।
उन्होंने कहा कि युवकों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने तुरंत बोलेरो कार का पीछा किया, लेकिन अंतत: गुरुवार की देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
तीन युवक – शुभम साहा (27), एक इंजीनियर और एक निजी कंपनी में बिजनेस डेवलपर के रूप में काम करते हैं, अमन साहा (25), एक बीबीए डिग्री धारक और गैरिक घोष (24), एक बेरोजगार कला संकाय में स्नातक हैं। यह तीनों युवक काफी संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं।

पश्चिम अगरतला पुलिस स्टेशन में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ तेज ड्राइविंग, सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर बाधा डालने, सरकारी कर्मचारियों को जानबूझकर घायल करने और त्रिपुरा के सीएम की हत्या के प्रयास सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब कार और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उनके घरों और अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

Share:

  • Sherlyn Chopra ने क्यों कहा Rakhi Sawant को बेवकूफ ? जानिए क्या है पूरी बात

    Sat Aug 7 , 2021
    मुंबई। शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी रैकेट केस (pornographu racket case) में फंसे हुए हैं। इस मामले में राखी सावंत (rakhi sawant) लगातार बयानबाजी कर रही है। उन्होंने इस केस (case) में सामने आ रही महिलाओ के लिए कहा था कि जो बेचोगे वैसा ही ऑफर किया जाएगा। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved