img-fluid

5 महीने में 30 मौतें, 1000 की किडनियां खराब…इस गांव में फैल रही अजीब बीमारी

September 13, 2025

तुराकापालेम: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले (Guntur District) के एक गांव (Village) में एक अजीब तरह की बीमारी (Disease) फैल रही है, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल है. इस बीमारी ने अब तक कई गांव वालों की जान ले ली है. पिछले 5 महीने में इस गांव में 30 लोगों की मौत हो गई, लेकिन ये कैसी बीमारी है और किस वजह से ये फैल रही है. इस बारे में पता नहीं लग पा रहा है. ऐसे में गांव में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों की टीम सभी तरह के मेडिकल टेस्ट (Medical Test) कर रही है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अपनी मान्यताओं के मुताबिक बोडराई की विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं.


हालांकि, तुराकापालेम गांव में मौतों का रहस्य अभी भी बरकरार है इन दोनों कोशिशों के बावजूद, मौतों की असल वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. डॉक्टरों को शक है कि गांव में मेलियोइडोसिस नाम की बीमारी फैली हुई है. इसी सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग पिछले दस दिनों से गांव में मेडिकल कैंप लगा रहा है. राष्ट्रीय और राज्य स्तर के अधिकारी घर-घर जाकर 18 साल से ऊपर के सभी लोगों की हेल्थ डिटेल तैयार कर रहे हैं. 2,517 की आबादी वाले इस गांव में 1,343 लोगों के हेल्थ चेकअप के नतीजे सामने आए हैं.

इन नतीजों में 1,026 लोगों के किडनियां खराब पाई गईं और 168 लोगों को लीवर की बीमारी है. इसके साथ ही, बड़ी संख्या में लोग ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों से पीड़ित पाए गए. डॉक्टरों का मानना ​​है कि ये हेल्थ प्रॉब्लम मेलियोइडोसिस बीमारी फैलने की वजह से हो सकती हैं. माना जा रहा है कि इसी बीमारी के चलते गांव में एक के एक बाद एक मौत हो रही है.

Share:

  • छत्तीसगढ़ में पार्षद के बेटे पर बलात्कार का आरोप, केस दर्ज होते ही फरार, जानें पूरा मामला

    Sat Sep 13 , 2025
    नई दिल्‍ली ।छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के रायगढ़ शहर(Raigarh City) के कोतरारोड थाना(Kotra Road Police Station) क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला(Sensational case) सामने आया है। रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद रमेश द्वितीया के मंझले बेटे आतिश चौहान पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved