img-fluid

नवलखा से हटाएंगे 30 गुमटियां, रैनबसेरा बनाएंगे

February 14, 2025

इन्दौर। नगर निगम की टीम आज नवलखा पुराने बस स्टैंड के समीप से सडक़ किनारे लगी 30 गुमटियों को हटाने की कार्रवाई करने वाला था, लेकिन पुलिस बल नहीं मिलने के चलते कार्रवाई टल गई। हटाई गई गुमटियों के स्थान पर शहर का सबसे बड़ा रेैन बसेरा बनाने की तैयारी है, जो तीन मंजिला होगा और उसका निर्माण पीडब्ल्यूडी की मदद से किया जा रहा है।

शहर में निगम ने कई रेैनबसेरे बनाए हैं, लेकिन उनमें जगह कम होने के कारण कम लोग ही उसमें ठहर पाते हैं और सुविधाएं भी नहीं जुटाई जा सकी। करीब 8 से 10 स्थानों पर बनाए गए रेैनबसेरों में ठहरने वालों को रामरोटी निगम द्वारा पांच रुपये में उपलब्ध कराई जाती है और अब कई रेैनबसेरों की संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए सभी झोनल अधिकारियों को खाली पड़ी जमीनें ढूंढने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वहां रेैनबसेरों का निर्माण किया जा सके। अब निगम नवलखा पुराने बस स्टैंड के पास सडक़ किनारे लगी तीस से ज्यादा गुमटियों को हटाने की तैयारी में है।


जोनल अधिकारी निर्माता हिंडोलिया के मुताबिक आज वहां गुमटियों को हटाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस बल नहीं मिलने के कारण कार्रवाई फिलहाल टल गई, लेकिन निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे अपने खुद स्तर पर दुकानों को हटा लें अन्यथा निगम की टीम कार्रवाई कर उन्हें तोड़ देगी, वहां 100 बाय 100 तीन मंजिला रैनबसेरे का निर्माण किया जाना है और एक साथ कई लोग वहां ठहर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक इस रैनबसेरे को बेहतर बनाने की तैयारी है, ताकि यह आदर्श रैनबसेरा रहे। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के सहयोग से होने जा रहा है। अब तक शहर में इतना बड़ा रैनबसेरा शहर में कहीं भी नहीं है।

खुद हाथों से तोडऩे लगे अपनी गुमटियां
रैनबसेरे के लिए दुकानदारों ने खुद अपने हाथों से अपनी गुमटियों को हटाया, ताकि रेन बसेरे की सौगात शहर को मिल सके। हालांकि निगम अधिकारियों ने कुछ दिन पूर्व ही इन दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि वे जल्द से जल्द खुद अपने निर्माण हटा लें, इसी के मद्देनजर खुद दुकानदार अपने निर्माण हटाने लगे हैं।

Share:

  • एमआर-4 का निर्माण शुरू, 180 मकानों की बाधा कायम, रेलवे का बोगदा भी खुलेगा

    Fri Feb 14 , 2025
    निगम ने प्रशासन से पक्के मकान देने की पॉलिसी तय करने का भी किया अनुरोध, नाले के पानी का भी बोगदों से होगा निस्तारण, परदेशीपुरा पुल से जोडऩे वाली एक और सडक़ भी होगी निर्मित इंदौर। एमआर-4 का निर्माण शुरू किया गया है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण रोड है, जो सरवटे बस स्टैंड, लक्ष्मी बाई रेलवे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved