
प्रयागराज: महाकुंभ (Maha Kumbh) में संगम तट (Sangam Coast) पर भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं. 30 लोगों की मौत हुई है. घायलों का कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-2 में बने अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे पर डीआईजी (DIG) कुंभ और मेला अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. डीआईजी ने कहा, आज महाकुंभ प्रयागराज में भारी भीड़ का दबाव बना.
इस वजह से बैरिकेड्स टूट गए. इसके बाद भीड़ ने लोगों को कुचलना शुरू कर दिया. कुल 90 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. इसमें 30 लोगों की मौत हो गई. डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया, महाकुंभ में रात 1-2 बजे के बीच भगदड़ हुई थी. इसमें 90 लोग घायल हुए थे, जिनमें 30 की मौत हो गई है.
मृतकों में 25 की पहचान कर ली गई है. इसमें चार लोग कर्नाटक के और एक श्रद्धालु गुजरात का रहने वाला था.अन्य 5 की पहचान की जा रही है.डीआईजी ने साथ ही ये भी बताया कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था. हादसे में घायल हुए लोगों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर (1920) जारी किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved