मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड की दो खूबसूरत अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन (Aishwarya Rai and Sushmita Sen) के जलवे को भारत और दुनिया ने देखा है। वर्ष 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड और सुष्मिता (Aishwarya Rai and Sushmita Sen) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। इसमें कोई संदेह नहीं कि इन दोनों का नाम भारत के इतिहास में हमेशा के लिए अंकित हो गया। आज इन दोनों की चर्चा का कारण यह है कि सुष्मिता और ऐश्वर्या दोनों की तीस साल पहले की एक फोटो वायरल हुई है।ऐश्वर्या राय के मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्हें दुनियाभर में सराहना भी मिली। साथ ही दोनों ने बॉलीवुड में कदम रखा और दिखाया कि वे दमदार एक्टिंग भी कर सकती हैं। सुष्मिता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आर्या का किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का हुनर भी दिखाया है। अब इन दोनों की तीस साल पहले की फोटो वायरल हो हुई है। ऐसा लग रहा है कि ये फोटो उस वक्त की है, जब मिस इंडिया टाईब्रेकर बनी थी। 30 साल पहले की इस फोटो में सुष्मिता और ऐश्वर्या दोनों दिल खोलकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। साथ ही दोनों के सर पर ताज भी है। इंस्टाग्राम पेज पर यह तस्वीर पोस्ट की गई है। इस फोटो पर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात हो गई है।
बॉलीवुड में अपने सफल करियर के बाद ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की। वह अब अमिताभ बच्चन परिवार की बहू हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है। यूं तो सुष्मिता सेन के जीवन में कई बॉयफ्रेंड रहे हैं, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है। उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है और एक मां होने के नाते उन्होंने दोनों बेटियों की बखूबी देखभाल करती हैं।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved