img-fluid

30 युवा उद्यमियों का सम्मान

August 01, 2023

जबलपुर। युवाओं को सरकारी योजनाओं एवं मिलने वाले अनेक अवसरों को ध्यान मे रखते हुए विभिन्न सरकारी विभागों को एक पटल पर लाकर एक मंच के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिलाने के उद्देश्य से मेरी सरकार, मेरा रोजगार, मेरा स्वरोजगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे केंट विधानसभा के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, निगम अध्यक्ष रिंकू विज उपस्थित रहे। इनके अलावा जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक, स्वामी विवेकानंद करिअर गाइडेंस सेल के नोडल ऑफिसर डॉ. अरुण कुमार शुक्ला, प्राचार्य महिला महाविद्यालय डॉ.नीलेश पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों जैसे जिला उद्योग केंद्र, मत्स्य पालन, जिला रोजगार एवं अन्य विभाग शामिल हुए।


कार्यक्रम मे विभिन्न महाविद्यालयों जैसे मातागुजऱी महिला महाविद्यालय, महाकौशल, नवयुग, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत में युवाओं को स्वरोजगार के नए ट्रेंड जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग की जानकारी डॉ. निशांत खरे द्वारा गई। वहीं फूड से जुड़े हुए स्टार्टअप कैसे करें इस विषय पर सतीश विश्वकर्मा ने अपने विचार रखे। इनक्यूबेशन सेंटर के प्रमुख अग्रांशु द्विवेदी ने बताया कि इनक्यूबेशन सेंटर से लगभग 350 स्टार्टअप लाभान्वित हो चुके हैं। लगभग 30 युवा उद्यमियों एवं स्टार्टअप को जो अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्हें शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। विधायक अशोक रोहाणी ने युवाओं को अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि युवाओं मे असीमित ऊर्जा है। इस ऊर्जा जो सही दिशा मे लगाकर अपने समाज एवं देश के लिए सकारात्मक कार्य करने की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार युवाओं के हित मे अनेक योजनाओं चला रही है जिसमें से स्टार्टअप सीड फंड प्रमुख है जिसमें जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से तीन करोड़ रुपये स्टार्टअप को दिए जाएंगे। कार्यक्रम कि प्रस्तावना अर्पित गुप्ता ने रखी, वहीं मंच संचालन कृष्णकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Share:

  • विजय संकल्प यात्रा में क्षेत्रीय नेता करेंगे अगुआई

    Tue Aug 1 , 2023
    भाजपा पहली बार कांग्रेस की तर्ज पर लड़ेंगी चुनाव भोपाल। भारतीय जनता पार्टी 2018 की गलती कतई दोहराना नहीं चाहती। इसलिए वह हर वर्ग को साधने के साथ क्षेत्रीय संतुलन के साथ आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि इस बार भाजपा विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है। प्रदेश में पहली बार होगा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved