उज्जैन। विश्व संगीत दिवस परिप्रेक्ष्य में आगामी 20 एवं 21 जून को उज्जैन के संगीत एवं कलासाधक (music and artist) अपनी प्रस्तुति देंगे। संस्था हारमोनियम बीट्स (harmonium beats) एवं लोकहित समिति द्वारा उक्त आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन 20 व 21 जून को कालिदास संकुल अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 20 जून को होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved