
इंदौर। सेंट्रल जेल में बंद बंदियों ने आज अपने पितरों का तर्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की। उज्जैन के सिद्धवट से पंडितों को बुलवाया गया था, जिन्होंने विधि-विधान से पूजा-पाठ करवाया। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि वैसे तो जेल में ढाई हजार बंदी अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे हैं।
कल तक 350 बंदियों ने श्राद पक्ष में अपने पितरों को तर्पण करने के लिए आवेदन दिए थे। उस आधार पर व्यवस्था जुटाकर आज सुबह जेल परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्वान पंडितों ने तर्पण कराया। कुछ बंदी तो ऐसे भी थे, जो अपने परिजनों का तर्पण करते समय फूट-फूटकर रो पड़े। गौरतलब रहे कि कोरोना काल के चलते पिछले 2 वर्षों से जेल में पितरों का तर्पण बंदियों द्वारा नहीं किया गया था। इस वर्ष फिर से यह व्यवस्था शुरू की गई है, ताकि जेल में रहते बंदी अपने पितरों को यादकर उनका तर्पण करा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved