
डेस्क: समंदर (Ocean) के अंदर 300 साल पहले डूबे हुए जहाज (Ship) के मलबे की खोज (Discovery Wreck) हुई है. यह जहाज भारत (India) से लूटा गया अरबों रुपयों का खजाना लेकर जा रहा था, तभी इस पर समुद्री डाकुओं (Bandits) ने हमला कर दिया था. नोसा सेन्होरा डो काबो (Nossa Senhor Do Cabo) नाम का ये पुर्तगाली जहाज साल 1721 में मेडागास्कर के पास डूब गया था. बताया जा रहा है कि इस जहाज के मलबे में बेशकीमती खजाना है, जिसकी कीमत करीब 12 अरब रुपये है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह बात 8 अप्रैल 1721 की है, जब समुद्री डाकुओं ने खजाने से भरे पुर्तगाली जहाज पर हमला कर दिया. यह घटना बड़ी समुद्री डकैतियों में से एक है. यह भी बताया जाता है कि भारत से जा रहे इस जहाज में न सिर्फ खजाना था, बल्कि 200 गुलाम भी मौजूद थे, जिनके बारे में न तो उस समय और न ही अब तक कोई सुराग लगा है. हथियारों से लैस जब इस जहाज पर समुद्री हमला हुआ और कैप्टन इस हमले से जहाज को बचाने में नाकामयाब रहा तो ये पुर्तगाली साम्राज्य के लिए बदनामी की एक वजह बन गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved