img-fluid

बीच समंदर में खाक हो रहीं 3000 कारें, क्रू भी जहाज छोड़कर भागा

June 09, 2025

वाशिंगटन। अलास्का (Alaska) के तट से करीब 300 मील दूर समुद्र में एक बड़ा हादसा हुआ, जब 3,000 कारों से भरे एक कार्गो जहाज मॉर्निंग मिडास (Cargo ship Morning Midas) में भीषण आग लग गई. इन कारों में करीब 800 इलेक्ट्रिक वाहन भी थे, जिनमें अत्यधिक ज्वलनशील लिथियम-आयन बैटरियां लगी थीं. आग पर काबू पाना इतना खतरनाक था कि अमेरिकी तटरक्षक बल को जहाज को 24 घंटे से ज्यादा समय तक जलने देना पड़ा.

चीन से मैक्सिको जा रहे एक जहाज में मौजूद 3000 इलेक्ट्रिक कारें अचानक धू-धूकर जलने लगीं. हैरानी की बात तो ये थी कि इन्हें जलता देखकर कार्गो शिप में मौजूद स्टाफ ने भी बुझाने की कोशिश करने के बजाय उससे निकलकर भाग गए.


क्रू भी जहाज छोड़कर भागा
मंगलवार को दोपहर में धुआं उठने के 15 मिनट बाद ही जहाज से इमरजेंसी का सिंबल भेजा गया. क्रू के पास आग पर काबू पाने का कोई तरीका नहीं था, ऐसे में जैसे ही आग ने रफ्तार पकड़ी, सभी 22 क्रू सदस्य जहाज छोड़कर लाइफबोट में सवार हो गए. गनीमत ये रही कि पास के एक कॉमर्शियल शिप ने उन्हें बचा लिया. तटरक्षक बल ने बताया कि लिथियम-आयन बैटरियां अधिक गर्म होने पर फट सकती हैं और जहरीली गैसें छोड़ सकती हैं. ऐसे में आग बुझाने की कोशिश करना चालक दल और बचावकर्मियों के लिए जानलेवा हो सकता था. इसलिए जहाज को सुरक्षित दूरी से जलते हुए देखा जा सकता था.

जहाज की मालिक कंपनी, लंदन स्थित ज़ोडियाक मैरीटाइम ने कहा कि पास में कोई फायरफाइटर शिप मौजूद नहीं था. अब एक विशेष बचाव टीम के सोमवार को पहुंचने की उम्मीद है. अमेरिकी एजेंसियां इस हादसे की जांच की योजना बना रही हैं. यह जहाज 26 मई को चीन के यांताई से रवाना हुआ था और शंघाई तथा नान्शा जैसे प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात केंद्रों से होते हुए 15 जून को मेक्सिको के लाज़ारो कार्डेनास बंदरगाह पहुंचने वाला था. इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के अनुसार साल 2023-24 में मेक्सिको में बिके 60 फीसदी से अधिक ईवी चीन से आयात किए गए थे.

Share:

  • गाजा में हमास की जगह ले रहा यासिर अबू शबाब? बंदूक थामे सड़कों पर उतरा

    Mon Jun 9 , 2025
    नई दिल्ली. यहां ऊपर आप हेलमेट पहने और राइफल (gun) पकड़े जिस दुबले-पतले शख्स की तस्वीर देख रहे हैं. इसका नाम यासिर अबू शबाब (Yasser Abu Shabab) है, जो पॉपुलर फोर्सेज (Popular Forces) नाम के सशस्त्र समूह का मोर्चा संभाले हुए हैं और गाजापट्टी के रफाह में एक्टिव है. यासिर का जन्म गाजा में हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved