img-fluid

300वें ODI मैच में विराट कोहली ने क्यों छूए ‘बापू’ के पैर, नजारा देख हर कोई हो गया लोट-पोट

March 03, 2025

नई दिल्ली । भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली(Indian batsman Virat Kohli) के लिए रविवार 2 मार्च 2025 का दिन स्पेशल था, क्योंकि वे टीम इंडिया (Team India)के लिए 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच(300th One Day International Match) खेलने उतरे थे। वे ऐसा करने वाले भारत के सातवें क्रिकेटर थे। हालांकि, बल्ले से वे ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आए, क्योंकि ग्लेन फिलिप्स ने खतरनाक कैच पकड़कर विराट कोहली की पारी को जल्दी रोक दिया था। हालांकि, विराट कोहली फील्ड पर मुस्तैद नजर आए और एक नजारा ऐसा भी देखने को मिला, जब वे बापू यानी अक्षर पटेल के पैर छूने की कोशिश करने लगे। ये देखकर हर कोई लोट-पोट हो गया।

दरअसल, भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल को प्यार से बापू कहते हैं, क्योंकि वे भी गुजरात से आते हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी उसी प्रांत से थे। वहीं, मैच के नजरिए से देखें तो अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई, जिसकी बदौलत भारत ने मैच में अपनी पकड़ बना ली थी कि अब यहां से हारेंगे नहीं। अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टंप आउट करा दिया था। इस विकेट का सेलिब्रेशन अक्षर पटेल कर ही रहे थे कि पास में ही फील्डिंग कर रहे विराट कोहली उनके पास आए और उनके पैर छूने की कोशिश करने लगे।


अक्षर पटेल ने उनको हटाने की भी कोशिश की। ये देखकर हर कोई हंस रहा था। विराट कोहली अक्सर मैदान पर इस तरह की मजाक करते रहते हैं। आपने अगर मैच देखा होगा तो उन्होंने श्रेयस अय्यर के भी मजे लिए थे। श्रेयस अय्यर ने एक गेंद को रोका था, लेकिन गेंद उनकी आंखों से ओझल हो गई थी। वे घूम-घूमकर खोज रहे थे कि गेंद कहां है। गेंद व्हाइट थी और वह दूसरी पिच के पास थी तो उनको दिखाई नहीं दी। इसका मजाक विराट ने उसी तरह घूम-घूमकर उड़ाया था कि श्रेयस अय्यर ऐसे कर रहा था।

Share:

  • इस हफ्ते OTT पर मचेगा एंटरटेनमेंट का डबल धमाल, रिलीज होंगी ये सीरीज और मूवीज

    Mon Mar 3 , 2025
    मुंबई। 3 मार्च से 9 मार्च तक, ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार, (Platform JioHotstar) प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव और जी5 पर कई सारी धमाकेदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। यहां देखिए लिस्ट। ओटीटी रिलीज कोर्टरूम ड्रामा से लेकर कॉमेडी तक, इस हफ्ते कई सारे जॉनर की वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved