ट्यूनिस (Tunisia) । ट्यूनीशिया (Tunisia) के नौसैनिक गार्डों ने देररात अवैध रूप से इटली (Italy) जा रहे 305 प्रवासियों को समुद्र में डूबने से बचा लिया। यह लोग नावों में सवार थे। इनकी नावें समुद्र की लहरों की चपेट (ocean waves) में आ गई थीं। यह जानकारी नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हाउसेमेद्दीन जब्बाली (Housemeddin Jabbali) ने दी।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved