
इंदौर. नए साल के अवसर पर इंदौर (Indore) क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने शहरवासियों (city dwellers) को खुशियों का अनूठा उपहार दिया है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच (साइबर सेल) ने ‘सिटीजन कॉप’ (Citizen Cop) एप्लीकेशन पर दर्ज शिकायतों का निराकरण कर 326 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये की कीमत के ये मोबाइल उनके असल मालिकों को सौंप दिए गए।
देश के अलग-अलग राज्यों से हुई बरामदगी
क्राइम ब्रांच की टीम ने इन मोबाइलों को न केवल मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों, बल्कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से भी बरामद किया है। बरामद किए गए हैंडसेट्स में आईफोन, वन प्लस, सैमसंग, नथिंग, वीवो और ओप्पो जैसी नामचीन कंपनियों के महंगे मॉडल शामिल हैं।
बरामद मोबाइलों का विवरण:
* वीवो: 117
* ओप्पो: 61
* रियलमी: 36
* सैमसंग: 27
* वन प्लस: 19
* अन्य: आईफोन, मोटोरोला, नथिंग, पोको, एमआई आदि।
डिजिटल पुलिसिंग: सिटीजन कॉप ऐप का बढ़ता प्रभाव
पुलिस के अनुसार, अब जनता का रुझान ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की ओर बढ़ा है। ‘सिटीजन कॉप’ ऐप के माध्यम से पीड़ित को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। इसमें ‘Report Lost Article’ फीचर के जरिए शिकायत दर्ज करते ही ऑनलाइन रसीद मिल जाती है, जिसका उपयोग नई सिम प्राप्त करने या अन्य कानूनी कार्यों के लिए किया जा सकता है।
इंदौर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर घबराएं नहीं, बल्कि इन स्टेप्स का पालन करें:
Citizen Cop ऐप डाउनलोड करें।
‘Report Lost Article’ विकल्प चुनें।
मोबाइल और सिम कार्ड का विकल्प चुनकर फॉर्म भरें।
मोबाइल का बिल या थाने की शिकायत की फोटो अपलोड करें।
सबमिट करने के बाद प्राप्त शिकायत नंबर (Complaint Number) सुरक्षित रखें।
मोबाइल मिलने पर आपके द्वारा दिए गए वैकल्पिक नंबर पर पुलिस सूचना देगी।
पुलिस की सलाह: यदि मोबाइल फोन स्विच ऑफ है या खराब हो चुका है, तो उसे ट्रैक करना चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए, घटना के तुरंत बाद ऐप पर जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved