मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) को बतौर मेन लीड एक्टर सूरज बड़जात्या (Suraj Barjatya) की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में ब्रेक मिला। इस फिल्म ने सलमान को रातों रात बनाया सुपरस्टार। फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री भी डेब्यू किया था।
मैंने प्यार किया
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आज इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने न जानें कितनी हिट फिल्में दी हैं। सलमान ने भले ही साल 1988 में रेखा की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से डेब्यू किया था, लेकिन इस मूवी ने उन्हें कुछ खास पहचान नहीं दिलाई।
सूरज बड़जात्या की ‘मैंने प्यार किया’ में मिला ब्रेक
इसके बाद सलमान खान को बतौर मेन लीड एक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में ब्रेक मिला। इस फिल्म ने सलमान को रातों रात बनाया सुपरस्टार। फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस भाग्यश्री भी डेब्यू किया था।
33 साल पहले हुई थी रिलीज
33 साल पहले रिलीज हुई ‘मैंने प्यार किया’ के सभी गाने हिट हुए थे, जिन्हें आज भी काफी पसंद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ‘मैंने प्यार किया’ सलमान से पहले किसी और एक्टर को ऑफर हुई थी।
दीपक तिजोरी को ऑफर हुई थी फिल्म
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि दीपक तिजोरी हैं। जी हां, 33 साल पहले दीपक और सलमान के बीच ‘मैंने प्यार किया’ में प्रेम के रोल के लिए कड़ी टक्कर थी? इस बात का खुलासा खुद दीपक ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है।
पहले मैं हुआ था फाइनल
एक्टर ने सूरज बड़जात्या की क्लासिक फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को लेकर बात की। दीपक ने बताया, ”मैंने ने प्यार किया’ के लिए बहुत से लोगों का ऑडिशन लिया गया था, लेकिन हम दो फाइनल हुए- मैं और सलमान खान। फिर मुझे बताया गया कि मुझे चुन लिया गया है। लेकिन बाद में, जब मुझे मना करने के लिए बुलाया गया, तो मुझे कारण सही लगा।’
इस वजह से फिल्म से बाहर हुए दीपक
दीपक ने आगे कहा, ‘मैं बहुत प्रैक्टिकल रहा हूं। मैंने कठिन जीवन जिया है, इसलिए मैं ऐसी बातों से हैरान नहीं होता। सूरज जी ने बड़े प्यार से मुझसे कहा कि उन्होंने दोनों ऑडिशन स्कैन किए और परिवार को भी दिखाए। हालांकि, लड़कियां सलमान को उनके लुक और क्यूटनेस के लिए पसंद करती हैं।’
मैंने उनसे कहा, ‘सर, मुझे दुख हुआ है, लेकिन…’
दीपक से सूरज ने आगे कहा, ‘मैंने बहुत अच्छा अभिनय किया था, लेकिन चूंकि यह एक प्रेम कहानी थी, इसलिए उन्होंने सलमान को ही चुना। और मैं उनकी बात से सहमत था। जब उन्होंने मुझसे कहा कि लड़कियां सलमान के लुक को देखकर तुरंत उनसे प्यार करने लगेंगी, तो मैंने भी मान लिया। मैंने उनसे कहा, ‘सर, मुझे दुख हुआ है, लेकिन साथ ही, आप सही कह रहे हैं और फिर मैं वहां से वापस चला गया।’
बॉक्स ऑफिस
बता दें कि ‘मैंने प्यार किया’ 33 साल पहले ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 45.81 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
आईएमडीबी रेटिंग
सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर ‘मैंने प्यार किया’ के आईएमडीबी की बात करें तो इसे 10 में से 7.3 रेटिंग मिली है, जो काफी अच्छी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved