img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के 34 नये मामले, 11 दिन से कोई मौत नहीं

May 07, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 34 नये मामले (34 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 37 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 634 हो गई है। राहत की बात है कि राज्य में लगातार 11वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 26 नये संक्रमित मामले मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 8,148 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 34 पॉजिटिव और 8,114 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 36 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.4 रहा। नये मामलों में भोपाल में 13, ग्वालियर में 5, मुरैना में 4, इंदौर और गुना में 3-3, जबलपुर में 2 तथा अशोकनगर, दतिया, मंदसौर और टीकमगढ़ में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 42 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 11 दिन से मृतकों की संख्या 10,735 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 91 लाख 25 हजार 666 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,634 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,689 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 37 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 213 से घटकर 210 हो गई है। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 32 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 06 मई को शाम छह बजे तक 24 हजार 431 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 79 लाख, 75 हजार 322 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्रः जनता की सेवा के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसर : शिवराज

    Sat May 7 , 2022
    – मुख्यमंत्री बोले-प्रदेश में शुरू हो रहा है महिला सशक्तिकरण का महायज्ञ भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जनता की सेवा (no stone unturned to serve the public) के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। स्वास्थ्य शिविर में आये बेटे-बेटियों का इलाज सरकार करेगी। जनता किसी बात की चिंता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved