img-fluid

इंदौर की 34 हजार लाड़ली बहनों को नहीं मिल सकेंगे 1-1 हजार

June 09, 2023

  • कल से शुरू हो जाएगी 1-1 हजार रुपए जमा करने की योजना…
  • 4 लाख 4365 की ही पुष्टि हुई, बैंकों में डीवीटी प्रक्रिया चालू

इंदौर। कल से लाड़ली बहना योजना के तहत युवतियों और महिलाओं को सरकारी योजना में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, लेकिन इंदौर की 34 हजार 858 ऐसी लड़ली बहना हैं, जिनके खाते लिंक नहीं किए जा सके हैं, इसलिए उन्हें धनराशि के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर लाड़ली बहना योजना के खातों की जांच के लिए शगुन के एक रुपए डालने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इंदौर जिले में 4 लाख 39 हजार 223 महिलाओं को योजना के लिए पात्र घोषित किया गया है। विभिन्न चरणों में अकाउंट लिंक कराने, दस्तावेज दुरुस्त करने, टेक्निकल खामियां दूर करने के बाद भी अब तक 34 हजार 858 महिलाओं के खाते लिंक नहीं किए जा सके हैं। विभिन्न तरह की टेक्निकल समस्याओं के कारण इन महिलाओं को 10 तारीख को पैसा नहीं मिल सकेगा। हालांकि विभाग आने वाले पांच से सात दिनों में यह प्रक्रिया पूरी करवाकर पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी करने की बात कह रहा है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी रामनिवास बुधोलिया के अनुसार विभिन्न बैंकों में देर रात तक डीवीटी की प्रक्रिया कराई जा रही है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि खुद बैंकों में पहुंचकर प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन ऐसी महिलाएं, जिनके नाम योजना में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। आने वाले दिनों में प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी।


10 के बाद मिलेगा पैसा
ऐसी महिलाएं जिनके खाते में शगुन का एक रुपया नहीं आया है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, वहीं प्रमाण पत्र को लेकर भी फैल रही भ्रांतियों पर लगाम लगाते हुए अधिकारी ने बताया कि ऐसे क्षेत्र जहां जनप्रतिनिधि घर-घर नहीं पहुंच पाए हैं, उन क्षेत्रों की आशा, उषा व आगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमाण पत्र लेकर पहुंच रही हैं। 4 लाख से अधिक का आंकड़ा होने के कारण 10 जून के बाद भी प्रमाण पत्र बांटने की प्रक्रिया चालू रहेगी। महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी के अनुसार 10 तारीख को जिनके खातों में राशि नहीं पहुंची है, वे अपने झोन या बैंक में जाकर पूछताछ कर सकती हैं। इन 34 हजार 838 महिलाओं के साथ उनके खातों में भी पैसा 10 तारीख के बाद डालने की प्रक्रिया करवाई जाएगी।

Share:

  • ऑनलाइन मीटिंग में जूनियर को गाली देना HDFC बैंक अधिकारी को पड़ा भारी, हुई कार्रवाई

    Fri Jun 9 , 2023
    नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने जूनियर को ऑनलाइन मीटिंग में गाली देने के आरोपी बैंक अधिकारी के ऊपर कार्रवाई की है. बैंक ने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved