
इंदौर। बीते दिनों सीहोर तालाब मेें डूबने से इंदौर के अपराधी सलमान लाला की मौत हो गई थी। सलमान लाला की सोशल मीडिया पर 70 से ज्यादा फेक आईडी चल रही हैं, जिनमें से 35 आईडी की पहचान हो गई है। क्राइम ब्रांच इनकी जानकारी जुटा रही है। इन पर कार्रवाई भी होगी।
सलमान लाला की मौत के बाद पुलिस पर भी आरोप लगे थे। उसके परिजनों का कहना था कि लोगों ने उसे गैंगस्टर बना दिया था। उसकी मौत के बाद से सोशल मीडिया पर लोग भडक़ाऊ पोस्ट शेयर करने लगे। इनमें कुछ युवतियां भी शामिल थीं। साइबर टीम सोशल मीडिया पर चल रही सलमान लाला की आईडी को हटाने का काम भी कर रही है। सलमान लाला को इंदौर-सीहोर हाईवे पर पुलिस ने घेरा था, जिसके बाद उसे पकडऩे के लिए पुलिसकर्मी उसके पीछे लगे तो उसने तालाब में छलांग लगा दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved