
काबुल। काबुल (Kabul) 15 अगस्त को तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अपनी हुकूमत कायम कर ली थी तभी से तालिबान (Taliban) दुनिया के सामने शांति से अफगानिस्तान (Afghanistan) में सरकार बनाने और उसके संचालन का दावा कर रहा है। वही वह पंजशीर में नॉर्दर्न एलायंस के कारण वह अपनी हुकूमत नहीं जमा पाया ओर लगातार अपने के लड़ाकों द्वारा पंजशीर इलाके में घुसपैठ की कोशिश किये जा रहा है।
स्थानीय पत्रकार नातिक मालिकज़ादा द्वारा किए गए ट्वीट (Tweet) के मुताबिक, अफगानिस्तान के पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हुई है। इतना ही नहीं तालिबान द्वारा यहां पर एक पुल उड़ाने की भी खबर है।
ट्विटर पर अब नॉर्दर्न एलायंस (Northern Alliance) की ओर से दावा किया गया है कि बीती रात खावक में हमला करने आए तालिबान के करीब 350 लड़ाकों को ढेर कर दिया गया है, जबकि 40 से अधिक को कब्जे में ले लिया गया है। इस दौरान उन्हे कई अमेरिकी वाहन, हथियार हाथ लगे हैं।
इससे पहले सोमवार रात को भी तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस (Airlines) के लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई थी, तब करीब 7-8 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर थी। बता दें कि पंजशीर अभी भी तालिबान के कब्जे से दूर है, यहां पर नॉर्दर्न एलायंस अहमद मसूद की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।
अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती द्वारा भी तालिबान के साथ हुई लड़ाई की पुष्टि की गई थी। फहीम के मुताबिक, सोमवार की रात को पंजशीर में तालिबान ने हमला किया था और घुसपैठ की कोशिश की गई थी लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली थी। तालिबान पहले ही पंजशीर इलाके में इंटरनेट बंद कर चुका है। हालांकि, बाद में उन्हें खोल दिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved