
इंदौर। कलेक्टर (Collector) के दिए टारगेट (Target) के बाद पटवारी (Patwari) और नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) दौड़ लगा रहे हैं। नामांतरण, बंटाकन व सीमांकन के मामलों में भारी पेन्डेन्सी सामने आ रही है। 4494 सीमांकन के साथ बंटवार के 3569 प्रकरण दर्ज हुए हैं। 6 माह से ज्यादा की अवधि पूरी हो जाने के बावजूद भी हजार से ज्यादा पर कार्रवाई नहीं हुई।
दस दिन में एप पर करना होगी जानकारी अपडेट
जारी आदेश के अनुसार वेटलैंड संबंधित एप पर हर जमीन की जानकारी उसके सीमांकन के साथ अपडेट करना होगी, ताकि आगे चलकर यदि इस क्षेत्र को सरक्षित किया जाए तो महत्वपूर्ण जानकारी न छूटे। पटवारियों को निर्देश दिए गए है कि वे मौके पर जाकर मुआयना करने के बाद फोटो भी अपलोड करें। ज्ञा्त हो कि सरकार जलसंरचनाओं को संरक्षित करने के लिए उक्त मुहिम चला रही है। तेजी से घटते पेयजल जल स्तर को बचाने के लिए यह मुहिम छेड़ी गई है। इसलिए तेजी से काम करते हुए पटवारियों को सभी 304 साइड का फिजिकल वेरिफिकेशन करना होगा और दस में उसकी रिपोर्ट भी जारी करना होगी। ज्ञात हो कि 304 में से एक वैटलैंड वनविभाग के क्षेत्र में शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved