img-fluid

अमेरिका-भारत में टैरिफ पर 36 का आंकड़ा, जापान में PM मोदी से मिले 16 गवर्नर

August 30, 2025

डेस्क। अमेरिका (America) के साथ चल रहे भीषणतम टैरिफ (Tariffs) और ट्रेड वार (Trade Wars) के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के जापान दौरे (Japan Visit) ने वाशिंगटन तक में हलचल पैदा कर दी है। जापान के साथ होने वाली हर ट्रेड डील समेत दूसरे सभी तरह के समझौतों पर अमेरिका की पैनी नजर है। भारत अमेरिका के टैरिफ का जवाब देने के लिए जापान जैसे साझेदारों के साथ नया विकल्प तलाश रहा है। इस क्रम में शनिवार को तोक्यो में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नरों ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की…और इस दौरान भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी के तहत ‘राज्य-प्रांत सहयोग’ को मजबूत किए जाने का आह्वान किया तो अमेरिका भी चकरा गया।

ट्रेड पर अमेरिका के साथ 36 के आंकड़ों के बीच भारत के 56 इंच सीने का दम दिखाने की फेहरिस्त में जापान के 16 गवर्नर तो सिर्फ पहली कड़ी हैं। अभी पूरी पिक्चर आगे बाकी है। क्योंकि इस बीच भारत चीन से लेकर ब्रिक्स से जुड़े देशों समेत एशिया से लेकर अफ्रीका और अरब तक नए बाजार की तलाश में जुट गया है। भारत और पीएम मोदी का यही कदम डोनाल्ड ट्रंप को परेशान कर रहा है। अब अमेरिका को भी धीरे-धीरे यह बात समझ आने लगी है कि पीएम मोदी झुकने वाले नहीं हैं, बल्कि वह आपदा में अवसर तलाशने के माहिर विशेषज्ञ हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तोक्यो में आज सुबह जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर के साथ बातचीत की। राज्य-प्रांत सहयोग भारत-जापान मैत्री का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। यही कारण है कि कल 15वें वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन के दौरान इस पर अलग से एक पहल की गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘व्यापार, नवोन्मेष, उद्यमिता आदि क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। ‘स्टार्टअप’, प्रौद्योगिकी और एआई जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्र भी लाभकारी हो सकते हैं।’’

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी मोदी एवं जापानी प्रांतों के गवर्नर के बीच बातचीत की विस्तृत जानकारी देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत-जापान के मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोक्यो में 16 प्रांतों के गवर्नर से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के राज्यों और जापान के प्रांतों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और साझा प्रगति के लिए 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान इस संबंध में शुरू की गई राज्य-प्रांत साझेदारी पहल के तहत कदम उठाए जाने का आग्रह किया।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि गवर्नरों के साथ चर्चा में प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष, निवेश, कौशल, ‘स्टार्ट-अप’ और लघु एवं मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में भारतीय राज्यों एवं जापानी प्रांतों के बीच बढ़ती साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि सदियों पुराने सभ्यतागत संबंधों पर आधारित भारत-जापान संबंध निरंतर मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि तोक्यो और नई दिल्ली पर परंपरागत रूप से ध्यान केंद्रित करने से आगे बढ़कर राज्य-प्रांत संबंधों को नए सिरे से बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य-प्रांत साझेदारी पहल व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, कौशल, सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग को बढ़ावा देगी।

Share:

  • TRAI ने जारी किया जुलाई का डेटा, तेजी से बढ़े MNP कराने वाले यूजर्स

    Sat Aug 30 , 2025
    डेस्क। TRAI ने जुलाई महीने के टेलीकॉम यूजर्स (Telecom Users) का डेटा जारी कर दिया है। जुलाई में MNP कराने वाले यूजर्स की संख्यां में अप्रत्याशित बढ़ोतरी (Unexpected Increase) देखने को मिली है। जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) एक बार फिर से लाखों यूजर्स जोड़ने में कामयाब रहे हैं। वहीं, वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) को तगड़ा झटका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved