img-fluid

महाकाल को भेंट किए 36 किलो चांदी के आभूषण, 25 लाख रुपए से अधिक है कीमत

August 20, 2021

उज्जैन: महाकाल मंदिर में गुरुवार को राजस्थान के अजमेर से आए एक भक्त ने 25 लाख रुपये के चांदी के बर्तन और आभूषण का गुप्त दान किया. महाकाल मंदिर के पुरोहित पंडित लोकेश व्यास ने बताया कि उनके यजमान ने यह चांदी की सामग्री भगवान महाकाल के लिए भस्मारती में उपयोग के लिए प्रदान की है. इसमें 15 किलो चांदी से बना का एक बड़ा पटिया, 1 मुकुट, 1 मुंडमाला, 1 छत्र, 3 चांदी की थाली, 10 कटोरी, 3 आरती, 3 खप्पर, 2 चवर, 1 त्रिपुंड और 1 बिल्वपत्र की माला शामिल है.

मंदिर के अभिषेक स्थल पर यजमान ने चांदी की सामग्री मंदिर प्रबंध समिति को सौंपी. सभी वस्तुओं का वजन लगभग 36 किलो 700 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख है. दानदाता द्वारा विधिवत पूजन के बाद रजत आभूषण श्री महाकालेश्वर भगवान को अर्पित किये गए.

जिसे मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने प्राप्त किया. दानदाता को समिति की कोठार शाखा ने विधिवत रसीद दी. श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही चलती हैं. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति इससे निशुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला चलाती है. लोग अपनी श्रद्धानुसार अन्न दान करते हैं.

Share:

  • वर्ष 2024 और 2028 ओलिंपिक के लिए प्रदेश में तैयार होंगे खिलाड़ी : मुख्यमंत्री

    Fri Aug 20 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकार्ड बनाया है और भविष्य की संभावनाओं के द्वार खोले हैं। उनके शानदार प्रदर्शन ने हमें प्रेरित किया है। अत: हमने तय किया है कि नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजें और उन्हें मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved