नई दिल्ली। जहांगीरपुरी हिंसा मामले (Jahangirpuri violence case) में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी (arrested accused) का नाम अब्दुल उर्फ राजा (25), जहांगीर पुरी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर हिंसा वाले दिन भीड़ में शामिल होकर हिंसा करना और उकसाने का आरोप है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में अब तीन नाबालिग समेत 37 लोग पकड़े जा चुके हैं। जहांगीरपुरी दंगों की साजिश रचने के आरोपी जहांगीरपुरी से बाहर भी दिल्ली में दंगा करवाना चाहते थे। इसके लिए उत्तरी दिल्ली में एक जगह पर भारी संख्या में लोग एकत्रित कर लिए गए थे। पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी आगे कुछ नहीं कर पाए थे।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले महीने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जहांगीरपुरी दंगों की साजिश रचने के आरोपी जहांगीरपुरी से बाहर भी दिल्ली में दंगा करवाना चाहते थे। इसके लिए उत्तरी दिल्ली में एक जगह पर भारी संख्या में लोग एकत्रित कर लिए गए थे मगर पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी आगे कुछ नहीं कर पाए। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जहांगीरपुरी हिंसा के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभी तक तीन नाबालिग समेत 37 लोग पकड़े जा चुके हैं।
दिल्ली पुलिस ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर कुछ किशोरों द्वारा की गई शरारतों को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा था। बताया गया है कि जहांगीरपुरी निवासी शिव कुमार (48) ने तथ्यों की पुष्टि किए बिना भीड़ को भड़काने के लिए एक विशिष्ट समुदाय को निशाना बनाते की कोशिश की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved