
उज्जैन। उन्हेल जावरा मार्ग खतरनाक बना हुआ है और इस पर आए दिन दुर्घटना होती है लेकिन सांसद अनिल फिरोजिया ने जागरूकता का परिचय देते हुए इस पूरे मामले को लोकसभा में उठाया है और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से पूरे मार्ग को फोरलेन करने की मांग की है। उन्हेल जावरा मार्ग हादसों का रास्ता बना हुआ है और इस मार्ग पर कुल 37 ब्लैक स्पॉट हैं जहाँ आए दिन दुर्घटनाएँ होती हैं। कुछ समय पहले उक्त मार्ग पर स्कूली वाहन टकरा गया था और 7 बच्चों की मौत हो गई थी। उक्त मार्ग को फोरलेन करने की मांग को लेकर यह मुद्दा सांसद अनिल फिरोजिया ने संसद में उठाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved