
पटना। बिहार(Bihar) में भी तेजी से कोरोना महामारी (Corona Pandemic)पैर फैलाती जा रही है और राज्य में संक्रमण(Infection) के मामले में नया रिकॉर्ड बन गया क्योंकि पहली बार 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. इस बीच पटना एम्स(Patna AIIMS) में कोरोना बम फूट गया है. एम्स में 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित(Corona Positive) हो चुके हैं.
[]relpost
पटना एम्स (AIIMS) के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि अस्पताल के अब तक 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
राज्य में पंचायत चुनाव टले
कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बीच बिहार में पंचायत चुनाव टाल दिए गए हैं. अप्रैल के अंत में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होनी थी लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. महामारी को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव टाल दिया और 15 दिनों के बाद फिर से स्थिति की समीक्षा की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved