img-fluid

38वें राष्ट्रीय खेलों आज होगा रंगारंग कार्यक्रमों से आगाज, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

January 28, 2025

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) का आगाज करेंगे। देहरादून (Dehradun) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में लाइटनिंग और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ होगा।

उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होने वाले राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए सरकार की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। उद्घाटन समारोह के लिए स्टेडियम को रोशनी से सजाया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। राज्य सरकार राष्ट्रीय खेलों के उदघाटन समारोह का ब्लॉक और जिलास्तर पर लाइव प्रसारण भी कराएगी।


राष्ट्रीय खेलों का मुख्य उद्घाटन समारोह मंगलवार शाम छह बजे से आठ बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का विधिवत आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री इससे पहले दोपहर 3:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 3:45 बजे वह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री स्टेडियम के पास बने राष्ट्रीय खेल सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्य के खेल अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। मालूम हो 38वें राष्ट्रीय खेलों में कुल 35 खेल शामिल हैं। इनमें 33 खेल पदक श्रेणी जबकि दो प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल हैं। इन खेलों में देशभर के 10 हजार के करीब खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

Share:

  • Jharkhand के गिरिडीह में बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचला, 4 की मौत

    Tue Jan 28 , 2025
    गिरडीह। झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Girdih) से दर्दनाक हादसे के खबर सामने आई है। यहां एक बेकाबू ट्रक (Out of control truck) ने लोगों को रौंदना शुरू किया तो कई लोग इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि एक मासूम बच्चा (Innocent child) समेत 4 लोगों की जान जा चुकी है। गुस्साई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved