
भोपाल। मप्र में 39 आईपीएस अफसरों को प्रमोट किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी कर ली है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है। जहां होने वाली विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इन नामों पर विचार कर प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी। उसके बाद अधिकारियों को एडीजी, आईजी और डीआईजी के पदों पर प्रमोशन दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने एडीजी के छह, आईजी के 13 और डीआईजी के 20 पदों का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही डीपीसी की बैठक होगी। एडीजी पद पर प्रमोट होने वालों में 1998 बैच के विवेक शर्मा और साजिद फरीद शापू होंगे। इसी बैच के अंशुमान यादव केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। आईजी के लिए 2005 बैच के नाम पर विचार होगा। इस बैच में दो ही अधिकारी सुशांत कुमार सक्सेना और डॉ. आशीष हैं। डीआईजी पद पर प्रमोशन के लिए 2009 बैच के नाम आएंगे। इस बैच में 27 अधिकारी हैं, जबकि पद 20 हैं। इसी तरह सलेक्शन ग्रेड के लिए 2010 बैच के नाम लिए जाएंगे। 1998 बैच में अंशुमान को प्रोफार्मा पदोन्नति मिलेगी। शासन की कोशिश है कि नवंबर में ही डीपीसी हो जाए। एडीजी, आईजी और डीआईजी के साथ सलेक्शन ग्रेड को प्रमोशन एक जनवरी 2023 की सूरत में मिलना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved