img-fluid

4.75 लाख विद्यार्थी रुक जाना नहीं परीक्षा में होंगे शामिल

May 26, 2022

  • मप्र बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को मिलेगा एक और मौका

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारहवीं कक्षा में फेल विद्यार्थियों के लिए राज्य ओपन बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत चार जून से परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसके लिए राज्य ओपन बोर्ड पहले ही परीक्षा की समय सारिणी जारी कर चुका है। रुक जाना नहीं योजना के तहत दसवीं के असफल विद्यार्थियों की परीक्षा चार जून से शुरू होकर 17 जून को समाप्त होगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा 7 जून से प्रारंभ होगी, जो 27 जून तक चलेगी।माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में फेल विद्यार्थियों को 15 मई तक एमपी आनलाइन के माध्यम से आवेदन करना था। माशिमं के बीते 29 अप्रैल को जारी दसवीं-बारहवीं के परिणाम में 4.75 लाख विद्यार्थी फेल हो गए थे। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन में भी रुक जाना नहीं परीक्षा की तैयारी को लेकर विद्यार्थियों के काफी फोन आ रहे हैं। हर रोज करीब 100 फोन रुक जाना नहीं परीक्षा को लेकर आ रहे हैं। काउंसलर उन्हें सलाह दे रही हैं कि परीक्षा की तैयारी के लिए अभी भी करीब दस दिन का समय है। ऐसे में विषयवार और व्यवस्थित ढंग से तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।



रुक जाना नहीं योजना में यह मिलेगा फायदा
राज्य ओपन बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना के तहत होने वाली परीक्षा में माशिमं की दसवीं-बारहवीं के फेल विद्यार्थी शामिल हो सकते है। इसके तहत इन विद्यार्थियों को माशिमं की परीक्षा में सिर्फ फेल विषयों की परीक्षा देनी होती है। काउंसलर कविता चौबे 10वीं व 12वीं की परीक्षा में किसी कारणवश असफल रहे विद्यार्थियों को सलाह दी है कि जो गलती आपने बोर्ड परीक्षा में कर दी, उस गलती को चिन्हित कर व्यवस्थित ढंग से तैयारी करें। अगर गलतियों को दोहराएंगे, तो फिर कम अंक मिलेंगे। इसलिए लिख-लिखकर परीक्षा की तैयारी करें। इससे आपको याद भी होगा और परीक्षा के लिए समय प्रबंधन भी हो सकेगा। परीक्षा का तनाव न लें। रोज कम से कम चार-पांच घंटे पढ़ाई करें।

Share:

  • राजधानी की सड़कों पर बढ़ रहे अवैध होर्डिंग

    Thu May 26 , 2022
    मानसून में अवैध होर्डिंग हो सकते हैं खतरनाक भोपाल। नगर निगम शहर में अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर को नहीं रोक पा रहा है। जिन्हें अनुमतियां दी गई हैं, वहां भी गड़बड़ी ही है। अवैध होर्डिंग को तो अभियान के तहत हटाया जा सकता है, लेकिन अनुमति के साथ नियम तोड़कर स्थापित होर्डिंग लंबे समय तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved