
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारहवीं कक्षा में फेल विद्यार्थियों के लिए राज्य ओपन बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत चार जून से परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसके लिए राज्य ओपन बोर्ड पहले ही परीक्षा की समय सारिणी जारी कर चुका है। रुक जाना नहीं योजना के तहत दसवीं के असफल विद्यार्थियों की परीक्षा चार जून से शुरू होकर 17 जून को समाप्त होगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा 7 जून से प्रारंभ होगी, जो 27 जून तक चलेगी।माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में फेल विद्यार्थियों को 15 मई तक एमपी आनलाइन के माध्यम से आवेदन करना था। माशिमं के बीते 29 अप्रैल को जारी दसवीं-बारहवीं के परिणाम में 4.75 लाख विद्यार्थी फेल हो गए थे। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन में भी रुक जाना नहीं परीक्षा की तैयारी को लेकर विद्यार्थियों के काफी फोन आ रहे हैं। हर रोज करीब 100 फोन रुक जाना नहीं परीक्षा को लेकर आ रहे हैं। काउंसलर उन्हें सलाह दे रही हैं कि परीक्षा की तैयारी के लिए अभी भी करीब दस दिन का समय है। ऐसे में विषयवार और व्यवस्थित ढंग से तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved