अफ्रीकी। वैसे तो रेलवे नेटवर्क (railway network) दुनिया में ट्रांसपोर्टेशन (transportation) का सबसे पुराना तरीका है इसके बाद भी कई देशों में फास्ट ट्रेनों से लेकर बुलेट ट्रेनों ने जगह ले ली है, जिससे यातायात और आसान हो गया है। रेलवे नेटवर्क (railway network) का इतिहास ग्रीस (History Greece) से जुड़ा है और 6वीं शताब्दी में रेल नेटवर्क होने के सुबूत मिलते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार अफ्रीका में चलने वाली ट्रेन में एक नहीं बल्कि 200 से अधिक डिब्बे होते हैं जिन्हें खीचने के लिए 3 से 4 डीजल इंजन लगे होते हैं, हालांकि इसका खदानों से कच्चा लोहा ढोने के लिए किया जाता है।
यह ट्रेन मॉरीतानिया के नोयाधिबू (Nouadhibou) और जुरेत (Zouerat) शहर के बीच चलती है। इस ट्रेन में 200 से 210 मालगाड़ी के डिब्बे लगे होते हैं। एक डिब्बा पैसेंजर के लिए होता है, लेकिन काफी लोग कच्चे लोहे के ऊपर बैठकर मुश्किल सफर करते हैं। इस ट्रेन में अफ्रीकी देश के रेगिस्तानी समुदाय के लोग भी सफर करते हैं. इससे 500 किलोमीटर की सड़क मार्ग की दूरी कम हो जाती है। मॉरीतानिया की राजधानी नुआकशॉट (Nouakchott) जाने के लिए लंबा चक्कर काटने से भी लोगों को राहत मिलती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved