img-fluid

बिहार में एक साथ मिले 4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव

December 26, 2022

गया: बिहार (Bihar) के गया हवाईअड्डे पर 4 विदेशी नागरिक कोविड जांच में पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाए गए हैं. इसके बाद गया प्रशासन में हड़कंप मच गया. आरटीपीसीआर जांच (RTPCR) में सभी के पॉजिटिव होने की बात सामने आई है. इसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार गया एयरपोर्ट (airport) पर हुई आरटीपीसीआर जांच के बाद यह बात सामने आई है.

बताया जा रहा है कि चारों विदेशी में म्यान्मार और बैंकॉक का है. सभी बोधगया आए थे इसी क्रम में गया एयरपोर्ट पर 5 परसेंट विदेशियों की कोरोना को लेकर आरटीपीसीआर जांच होती है. इसी आरटीपीसीआर जांच में सभी चारों विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिस होटल में उन्होंने बुकिंग कराई थी, उसी में उन्हें आइसोलेट किया गया है.


इस संबंध में गया के सिविल सर्जन रंजन सिंह ने बताया कि 4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है, इसमें कोई भी गंभीर नहीं हैं, लेकिन तमाम एहतियात बरतते हुए उनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी हो कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बोधगया में प्रवास कर रहे हैं. उनका टीचिंग प्रोग्राम 29, 30 और 31 दिसंबर को आयोजित है, जिसमें देश-विदेश के करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु भाग लेंगे. उनके टीचिंग कार्यक्रम को लेकर कोरोना को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया है और अब 4 के पॉजिटिव मिलने के बाद हाई अलर्ट करते हुए कोरोना जांच में बढ़ोतरी शुरू कर दी गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक यदि इसी तरह कोरोना पॉजिटिव मिलते रहे तो बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.

बता दें, तिब्बती आध्यात्मिक बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) एक महीने के प्रवास पर बोधगया में मौजूद हैं. दरअसल बोधगया में होने वाले दलाई लामा के कार्यक्रम में करीब एक लाख विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में विदेश पर्यटक अभी से ही लगातार बोधगया पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने गया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और तिब्बत मंदिर के समीप रैपिड एंटीजन टेस्ट का जांच शिविर व केंद्र बनाया गया है.

Share:

  • पोस्टमार्टम करने वाले ने बताया कैसे हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत

    Mon Dec 26 , 2022
    मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के दो साल बाद, उनका पोस्टमॉर्टम (Postmortem) करने वाले व्यक्ति ने अब दावा किया है कि बॉलीवुड एक्टर (Bollywood actor) की मौत आत्महत्या से नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में, सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले रूपकुमार शाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved