
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) के उन्हेल (Unhel) में बीती रात हुए सडक़ हादसों (Road Accidents) में 4 लोगों की मौत (Death) हो गई। रात लगभग 2 बजे हुई इस दुर्घटना (Accident) में इंगोरिया चौपाटी (Ingoria Chowpatty) पर सीमेंट से भरे ट्राले (Cement Trolley)से कार जा भिड़ी। मृतकों में कार चालक कैलाश पिता लक्ष्मीनारायण निवासी , राहुल पिता किशनलाल उम्र 19 वर्ष, कुकाराम पिता बग्गाजी, लालाराम पिता शंकरलाल सभी निवासी आलोरी गुरवाड़ा थाना रतनगढ़ (Ratangarh) जिला नीमच (Neemuch District )की मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों ने अस्पताल (Hospital) में दम तोड़ दिया।

पुलिस (Police) को कार से मिले दस्तावेज और मोबाइल (Mobile) के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना के बाद परिवार के लोग उन्हेंल के लिए निकल गए। बताया जाता है कि मृतक कंबल-चद्दर बेचने का काम करते थे और कार से देवास जिले के सतवास से नीमच लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved