
इंदौर (Indore)। इंदौर में अब प्रदेश स्तर पर मेडिकल के छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन (post graduation) की डिग्री कर सकेंगे। 433 सीटों की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए इंदौर जिले (Indore District) को 192.24 करोड़ रुपए मिलेंगे। प्रदेश में पिछले सालों के दौरान मेडिकल कॉलेजों में बढ़ोतरी हुई। अब सरकार ने 433 पीजी सीटों में भी बढ़ोतरी करने की तैयारी कर ली।
इंफ्रास्टक्चर, फैकल्टी व एमसीआई के तय मापदंडों के आधार पर इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा मेडिकल कॉलेजों को पीजी सीट बढ़ाने के लिए चिन्हित किया गया। इसके लिए सरकार ने 438.40 करोड़ रुपए स्वीकृत किये। इसमे सबसे ज्याद 192.24 करोड़ इंदौर, 62.82 ग्वालियर, 100.66 जबलपुर और 82.68 रीवा मेडिकल कॉलेज को पीजी सीटो की बढ़ोतरी करने की स्वीकृत किये गए। 10 जनवरी को मंत्री परिषद की बैठक मे हुई स्वीकृति के बाद अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग बबीता बसुनिया ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर दिये हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved