
सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर में (In Sitapur, Uttar Pradesh) एथेनॉल भरे (Filled with Ethanol) एक टैंकर (Tanker) से ट्रैक्टर ट्राली (Tractor Trolley) की टक्कर से (Collision) चार लोग जिंदा जल गए (4 People Burnt Alive) और दोनों वाहनों में (In Both Vehicles) भी आग लग गई (Caught on Fire) । घटना शनिवार आधी रात के करीब बिसवां रेउसा रोड स्थित मूरतपुर गांव के पास हुई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, थानगांव थाना क्षेत्र के पुत्र बलदेव सिंह पुत्र पऊ सरदार सीतापुर में ट्रैक्टर ट्राली में धान बेचने जा रहे थे। एक टैंकर गोंडा जा रहा था तभी दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इथेनॉल ज्वलनशील होने के कारण टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। आग ने ट्रैक्टर को भी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved