
अवंतीपोरा। जम्मू-कश्मीर (J&K) के अवंतीपोरा में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां जम्मू-श्रीनगर के नेशनल हाईवे-44 में झेलम ब्रिज (Jhelum Bridge on National Highway-44 of Jammu-Srinagar) के पास राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्री बिहार (Bihar) के रहने वाले थे. हादसे में घायल लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
स्थानीय अधिकारी के अनुसार 4 लोगों की मौत हुई है जिमसें में से 2 कटिहार और 1-1 लोग पश्चिमी चंपारण तथा किशनगंज के रहने वाले थे। हादसे में मारे गए लोगों में नसरुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी खैरावा टोला पकड़ी हरदीतेरा पश्चिमी चंपारण, राज करण दास पुत्र शिवू सिंघारी गोबिंदपुर किशनगंज, खटिया पिछिया, सलीम अली पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन हाकिमनगर चिल्हापारा, कटिहार और कैसर आलम पुत्र माजकुरुल निवासी बीरनगर शरीफनगर बारसोईकहाट, कटिहार के निवासी के रूप में हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved