img-fluid

अवंतीपोरा में बस पलटने से 4 लोगों की मौत, बिहार के रहने वाले हैं सभी मतृक, हादसे में कई घायल

March 18, 2023

अवंतीपोरा। जम्मू-कश्मीर (J&K) के अवंतीपोरा में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां जम्मू-श्रीनगर के नेशनल हाईवे-44 में झेलम ब्रिज (Jhelum Bridge on National Highway-44 of Jammu-Srinagar) के पास राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्री बिहार (Bihar) के रहने वाले थे. हादसे में घायल लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।


स्थानीय अधिकारी के अनुसार 4 लोगों की मौत हुई है जिमसें  में से 2 कटिहार और 1-1 लोग पश्चिमी चंपारण तथा किशनगंज के रहने वाले थे। हादसे में मारे गए लोगों में नसरुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी खैरावा टोला पकड़ी हरदीतेरा पश्चिमी चंपारण, राज करण दास पुत्र शिवू सिंघारी गोबिंदपुर किशनगंज, खटिया पिछिया, सलीम अली पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन हाकिमनगर चिल्हापारा, कटिहार और कैसर आलम पुत्र माजकुरुल निवासी बीरनगर शरीफनगर बारसोईकहाट, कटिहार के निवासी के रूप में हुई है।

Share:

  • नित्यानंद का कैलासा बना US के लिए सिरदर्द, अमेरिका के 30 शहरों के साथ कर लिया फर्जी समझौता

    Sat Mar 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दुष्कर्म-अपहरण जैसे गंभीर मामलों में आरोपी और भारत से फरार नित्यानंद (Nityananda) अब अमेरिका (America) के लिए सिरदर्द बन गया है. स्वघोषित भगवान और काल्पनिक देश कैलासा (Kailasa) बसाने वाले नित्यानंद ने अमेरिका के 30 शहरों में फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है. धोखाधड़ी (Fraud) की सच्चाई पता चलने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved