
इंदौर: चीन समेत कई देशों में कोरोना (Corona) से हाहाकरा के बाद भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है. देश के अलग अलग राज्यों से लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में शनिवार को एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित (infected with corona virus) पाए गए हैं. उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे गए हैं. इसी के साथ प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों (patients under treatment) की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. पांचवां मरीज जबलपुर में है.
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अग्रवाल नगर कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी (42) और उनकी 12 और सात साल की दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि खांसी और सर्दी की शिकायत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें वे चारों संक्रमित पाए गए. उनकी जांच के परिणाम शनिवार को प्राप्त हुए. इन चारों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं. मालाकार ने बताया कि हमारी टीम उनके संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved