आगर-मालवा। आगर मालवा (Agar Malwa) जिले के सुसनेर (Susner) से गुजरने वाले नेशनल हाईवे (National Highway) के समीप डाक बंगला चौराहे पर शनिवार रात आमने सामने हुई दो ट्रकों की टक्कर के बाद डीजल टैंक में हुए ब्लास्ट के साथ आग लग गई। आग की चपेट में दो अन्य वाहन भी आ गए और चारों वाहन जलकर खाक हो गए। हादसे में ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से झुलस गए।
ट्रक ढाबे में घुसा तो डम्पर दुकानों में…7 लोगों की मौत
इटावा। यूपी (UP) के इटावा (Etawah) में एक तेज रफ्तार ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने एक ढाबे में जा घुसा। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह कानपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर पत्थर से लोड डम्पर अचानक बेकाबू हो गया और सडक़ किनारे चाय और खानपान की दुकानों में घुस गया। हादसे में चायवाले और दो अन्य की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved