img-fluid

400 लोगों को बचाया गया, 31 पर्यटक फंसे… धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी

August 08, 2025

डेस्क: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में मंगलवार को आई बाढ़ (Floods) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. उत्तरकाशी के धराली गांव (Dharali Village) में अचानक बादल फटने से तबाही मच गई. कई लोगों के आशियाने उजड़ गए. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यही नहीं अचानक आए मलबे में कई लोग दब भी गए, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. अब तक 400 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है.

धराली गांव में पानी के साथ आए मलबे ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया था. इस हादसे में न सिर्फ स्थानीय बल्कि कई पर्यटक भी फंस गए हैं. धराली में हुए हादसे में हर्षिल से गंगोत्री तक करीब 500 पर्यटक फंस गए थे. इनमें से 307 को बचा लिया गया है. इनमें 8 राज्यों के लोग शामिल हैं. NDRF ने हेलीकॉप्टर के जरिए इन पर्यटकों का रेस्क्यू किया.

255 लोगों को मातली हेलीपैड पर लाया गया और 112 लोगों को देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया. अब तक कुल 274 लोग हर्षिल लाए जा चुके हैं. भेरों घाटी, गंगोत्री और नेलांग जैसे दुर्गम इलाके से लोगों को सुरक्षित निकाला गया. उत्तरकाशी आपदा में फंसे लोगों को बचाने लिए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं. 8 छोटे हेलीकॉप्टरों ने अब तक 52 फेरे लगाकर 260 लोगों को सुरक्षित निकाला, जबकि 154 लोगों को राहत कैंप तक पहुंचाया. हेलीकॉप्टरों के जरिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही हैं.


इसके साथ ही जेसीबी, क्रेन और जनरेटर मौके पर पहुंचा दिए गए हैं. प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए टावर लगाए जा रहे हैं. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. एक तरफ अस्थाई पुल तैयार हो रहे हैं तो दूसरी ओर मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है. स्निफर डॉग मलबे में दबी जिंदगियों की तलाश में जुट गए हैं.

महाराष्ट्र सरकार धराली इलाके में फंसे राज्य के 151 पर्यटकों को लेकर उत्तराखंड प्रशासन के लगातार संपर्क में है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इनमें से 120 पर्यटकों से संपर्क किया जा चुका है और बताया जा रहा है कि वह भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक कैंप में सुरक्षित हैं. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव राजेश कुमार ने उत्तराखंड के अपने काउंटर पार्टनर आनंद वर्धन से बात की और बचे हुए 31 पर्यटकों का पता लगाने के लिए मदद का अनुरोध किया.

अधिकारियों ने बताया कि जिन पर्यटकों से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है. उनमें ठाणे के पांच, सोलापुर के चार, अहिल्यानगर का एक, नासिक के चार, मालेगांव के तीन, चारकोप-कांदिवली के 6, मुंबई उपनगर के 6 और टिटवाला के 2 लोग शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार ग्राउंड जीरो से हालात का जायजा ले रहे हैं. वह लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं और हर स्तर पर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Share:

  • गाजा पर होगा इजराइल का कब्जा, नेतन्याहू के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी

    Fri Aug 8 , 2025
    डेस्क: इजराइल (Israel) ने गाजा (Gaza) में इतनी तबाही मचाई है कि उसे खंडहर में बदल दिया है. जिधर नजर जाती है उधर सिर्फ और सिर्फ मलबा ही दिखाई देता है. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बड़ी घोषणा की है. उसने बताया है कि इजराइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved