img-fluid

इंदौर के 400 स्टार्टअप को अब हर माह 10 हजार रुपए मिलेंगे

January 02, 2026

  • खुशखबर … 24 फरवरी 2025 से अभी तक शुरू हो चुके
  • 12 माह तक एकाउंट में जमा होगी राशि

इंदौर। प्रदीप मिश्रा। जिला व्यापार उद्योग केंद्र के अनुसार इंदौर शहर सहित जिले में पिछले साल से लेकर अभी तक जितने भी स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं, इन सभी को प्रोत्साहन सहायता राशि बतौर अब हर महीने 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। एमपी सरकार यह राशि सभी के खातों में सीधे जमा करेगी। यह राशि प्राप्त करने के लिए स्टार्टअप संचालक को आवेदन और पोर्टल पर पंजीयन करवाना अनिवार्य है।

लगातार बारह महीने तक हर माह 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए स्टार्टअप संचालक पंजीयन अथवा आवेदन कैसे और किस पोर्टल पर करे और ज्यादा इसे समझने के लिए कि़ससे सम्पर्क करे, यह सारी जानकारी देने के लिए आज जिला व्यापार उद्योग केंद्र इंदौर शहर में 3 संस्थानों पर कैम्प लगा रहा है। यह तीनों कैम्प्प आज 11 से शाम 5 बजे तक विजयनगर वर्किंटेक सेंटर, प्रेस्टीज कॉलेज, एसजीएसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाए जा रहे हैं।


जिला व्यापार उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक स्वप्निल गर्ग ने बताया कि इंदौर में साल 2025 में 24 फरवरी से अभी तक 400 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हुए हैं। इन्हीं स्टार्टअप को यह प्रोत्साहन राशि लेने के लिए आवेदन करना है। जानकारी के अनुसार साल 2016 से अभी तक 2 हजार 26 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 1031 स्टार्टअप महिलाओं के हैं। महाप्रबंधक गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप ऑफ इंडिया योजना को लांच तो साल 2016 में किया था, मगर पिछले तीन सालो में स्टार्टअप वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जो अब तक जारी है।

रजिस्टर्ड रिकार्ड के अनुसार इन्दौर में पिछले साल 2025 के 24 फरवरी से अब तक 400 स्टार्टअप संचालित हैं। इनमें से जो स्टार्टअप संचालक सरकार के पोर्टल पर आवेदन करेंगे, उन सभी स्टार्टअप की जांच कर इनको 12 माह तक हर माह 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। फरवरी 2025 से अभी तक संचालित स्टार्टअप को 10 हजार के हर माह के अलावा संचालक को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अनुसार सब्सिडी सम्बन्धित लाभ भी मिलेंगे। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए इसी माह 11 और 12 जनवरी को रवीन्द्र भवन भोपाल में मध्य प्रदेश स्टार्टअप समिट और ईको सिस्टम अवार्ड 2026 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Share:

  • टी20 और वनडे का रोमांच: 2026 में भारत-पाकिस्तान होंगे तीन ICC वर्ल्ड कप मुकाबले

    Fri Jan 2 , 2026
    नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) की जंग(War) क्रिकेट के मैदान(cricket field) पर हमेशा ही खास रही है। इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी(These two arch-rivals) टीमों के बीच(Between the teams) अब द्वीपक्षीय सीरीज(Now the bilateral series) तो नहीं खेली जाती(Not played), मगर मल्टी नेशन टूर्नामेंट(Multi-nation tournament) में जरूर भारत-पाकिस्तान(India-Pakistan) की भिड़ंत(Clash) देखने को फैंस काफी उत्साहित(Fans […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved