img-fluid

टैक्स बकाया होने पर 41 दुकानें और एक होस्टल सील

October 16, 2024

  • निगम की टीम ने सुबह-सुबह आड़ा बाजार के होलकर मार्केट में जड़े ताले

इंदौर। नगर निगम राजस्व विभाग की टीम ने लिंबोदी में 6 लाख की राशि बकाया होने पर एक होस्टल सील कर दिया। वहीं आज सुबह-सुबह टीम ने आड़ा बाजार के होलकर मार्केट में सम्पत्तिकर और कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि बकाया होने पर 41 दुकानों पर ताले जड़ दिए। आज दिन में भी कई अन्य बड़े मार्केटों में मुहिम चलेगी। कई बड़े बकायादारों को निगम द्वारा कुछ दिनों पहले ही नोटिस देकर राशि जमा करने को कहा गया था, मगर त्योहार के चलते कार्रवाई का अभियान बंद पड़ा था। अब निगम द्वारा फिर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


लिंबोदी क्षेत्र में मीता मंघानी के होस्टल पर करों की 6 लाख से ज्यादा की राशि बकाया होने पर होस्टल सील कर दिया गया। वहीं कई अन्य होस्टल संचालकों ने निगम में बकाया राशि हाथोहाथ जमा करा दी थी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह राजस्व विभाग की टीम ने आड़ा बाजार स्थित होलकर मार्केट में पहुंचकर 41 दुकानों पर सम्पत्तिकर, जलकर और कचरा प्रबंधन की राशि बकाया होने पर कार्रवाई की। दुकानों पर ताले लगाकर उन्हें सील कर दिया। मौके पर पहुंचे कई दुकानदार निगम अधिकारियों से कुछ समय की मोहलत मांगते रहे, लेकिन अधिकारियों ने समय देने से इनकार कर दिया। आज दोपहर में शहर के कुछ बड़े मार्केटों में भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • इन्दौर : गांव में बीतेगी अधिकारियों की रात

    Wed Oct 16 , 2024
    इन्दौर। सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर दर्ज आवेदनों के साथ साथ राजस्व के प्रकरणों (revenue matters) में भी इंदौर (Indore) जिला पिछड़ता नजर आ रहा है। संभाग स्तरीय रैकिंग (Division Level Ranking) में भी इंदौर जिले की स्थिति निचले पायदान पर है। इस हालात को सुधारने के लिए संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि पटवारी (Patwari) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved