
काठमांडू । नेपाल के पोखरा में (In Nepal’s Pokhara) रविवार को एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से (A Passenger Plane Crash) 42 लोगों की मौत हो गई (42 People Killed) । कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी. ने दुर्घटनास्थल से बताया कि मलबे से 40 शव निकाले गए हैं और आग बुझा दी गई है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि यति एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त एटीआर-72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और लैंड करने से कुछ ही मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे, जिनमें दो बच्चों सहित 10 विदेशी नागरिक भी सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। विमान में 5 भारतीयों समेत 68 यात्री सवार थे। अब तक 40 शव बरामद किए जा चुके हैं।
खराब मौसम को दुर्घटना का शुरुआती कारण बताया जा रहा है । विमान के एयरपोर्ट के पास की पहाड़ियों से टकराने का भी अनुमान लगाया जा रहा। विमान नदी में गिरा है। विमान का कुछ हिस्सा नदी में था और बाहर वाले हिस्से में आग लगी थी । आसपास के लोग भी राहत-बचाव में अभियान में जुट गए थे । जानकारी के मुताबिक, पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले हादसे का शिकार हुआ विमान।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड काठमांडू से पोखरा जा रहे यति एयरलाइंस के एटीआर-72 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। नेपाल सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि अब तक कुल 40 शव बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, 5 भारतीय और चार रूस के नागरिक विमान में सवार थे। नेपाल के 53 यात्री सवार थे।
यति एयरलाइंस के एक अधिकारी के अनुसार, पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है। भारतीय यात्रियों की स्थिति अज्ञात है। दुर्घटनास्थल से अब तक 40 शव बरामद किए जा चुके हैं। नेपाल सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें और शव मिलने की उम्मीद है। हादसे में विमान टुकड़ों में टूट गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved