img-fluid

लोक अदालत में 43 करोड़ आए, दोपहर तक आंकड़ा और बढ़ेगा

December 10, 2023

इन्दौर (Indore)। कल लोक अदालत के चलते नगर निगम मुख्यालय और सभी झोनलों पर लोगों की खासी भीड़ उमड़ी, लेकिन हरसिद्धि सहित कई झोनल कार्यालयों पर पांच बजे से ही राशि जमा करना बंद कर दी गई थी। मामले की शिकायत के बाद अधिकारियों ने संबंधितों को फटकार लगाई।

कल दिनभर में जमा हुई राशि की गणना देर रात तक चलती रही और निगम अधिकारियों के मुताबिक 43 करोड़ की राशि का मिलान हो चुका है, लेकिन अभी भी बड़े पैमाने पर कई पोस्टिंग बाकी है और दोपहर बाद तक यह आंकड़ा और बढऩे की संभावना है। कई झोनलों पर छूट का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे थे, लेकिन कई झोनं पर राजस्व अमले के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई और उन्होंने केश बैंकों में जमा करानेकी बात कहते हुए बकाया राशि जमा करने से इनकार कर दिया।

Share:

  • झंडा चौक के सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर लगे ठेेल-खोमचे हटाए

    Sun Dec 10 , 2023
    शहर में चाहे जहां लग रहे हैं ठेले…यातायात का सत्यानाश इन्दौर। कल नगर निगम की टीम ने रानीपुरा झंडाचौक के सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर लगने वाले ठेले-खोमचे वालों को हटाने की कार्रवाई की, इस दौरान पुलिस बल भी साथ था। वहां के सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर धीरे-धीरे कर कई दुाकनें और ठेले लग गए थे, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved