img-fluid

उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल में 44 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

April 10, 2023

नैनीताल (Nainital) । उत्तराखंड (Uttarakhand) की हल्द्वानी जेल (Haldwani Jail) में बंद 44 कैदी एचआईवी पॉजिटिव (HIV positive) निकलने का मामला सामने आया है। इसकी खबर लगते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी सेंटर प्रभारी डॉ. परमजीत सिंह ने कहा कि हल्द्वानी जेल में 44 कैदी ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (HIV) से पॉजिटिव पाए गए हैं और एक महिला कैदी भी एचआईवी संक्रमित मिली है।


डॉ. सिंह के मुताबिक, जेल में एचआईवी पॉजिटिव कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कैदियों के इलाज की जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने कहा, “एचआईवी रोगियों के लिए एक एआरटी (एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी) केंद्र स्थापित किया गया है, जहां संक्रमित रोगियों का इलाज किया जाता है, मेरी टीम लगातार जेल में कैदियों की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि जो भी कैदी एचआईवी से संक्रमित होता है, उसे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) के दिशा-निर्देशों के आधार पर मुफ्त इलाज और दवाएं दी जाती हैं।

डॉ. सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में जेल में 1629 पुरुष और 70 महिला कैदी हैं। इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी कैदियों की नियमित जांच कर रहा है, ताकि एचआईवी संक्रमित कैदियों का समय पर इलाज हो सके।

Share:

  • Corona: संक्रमण बढ़ते ही पाबंदियां शुरू, 3 राज्यों में मास्क अनिवार्य, आज देशभर में मॉकड्रिल

    Mon Apr 10 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों (Increasing cases of corona infection) को देखते हुए सख्तियों का दौर लौटने लगा है। कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना फिर अनिवार्य (Masks again mandatory in public places) कर दिया है, तो कई प्रदेशों ने बेहद सावधान रहने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved