
इंदौर। मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर पर अभी जो 6 किलोमीटर में संचालन शुरू किया है, जि स पर यात्रियों का फिलहाल टोटा है, मगर उसके बाद के 11 किलोमीटर के ट्रायल रन भी ट्रॉली के जरिए शुरू किया गया, तो वहीं अभी तक 45 मेट्रो कोच गांधी नगर डिपो पहुंच चुके हैं। मेट्रो के प्रबंध संचालक ने डिपो निरीक्षण के साथ-साथ चल रहे कार्य की समीक्षा की और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य ने गांधी नगर स्थित इंदौर मेट्रो डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया, जहाँ डिपो की कार्यप्रणाली, तकनीकी सेटअप, ट्रेन रखरखाव सुविधाएँ, कंट्रोल रूम, ट्रैनिंग बिल्डिंग, इन्स्पेक्शन-बे, रिपेयर-बे, इत्यादि व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
साथ ही गांधीनगर डिपो मे पहुंची 15वीं मेट्रो ट्रेन (रोलिंग स्टॉक) का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि डिपो के कार्यों को बारिश में भी यथावत जारी रहें, ताकि आगामी ट्रायल रन एवं यात्री सेवाओं के संचालन में कोई बाधा न आए। दूसरे दिन ट्रॉली ट्रायल और समीक्षा बैठक की गई। चैतन्य ने सुपर कॉरिडोर 2 स्टेशन से लेकर मालवीय नगर चौराहा स्टेशन तक लगभग 11 किलोमीटर लंबे मार्ग पर ट्रॉली ट्रायल किया। इस दौरान उन्होंने विजय नगर, मेघदूत गार्डन, बापट चौराहा, हीरानगर, चंद्रगुप्त चौराहा और मालवीय नगर चौराहा स्टेशन पर गहन निरीक्षण किया जिसमें सिविल निर्माण, एस्केलेटर-लिफ्ट की उपलब्धता, स्टेशन की एंट्री-एग्जिट व्यवस्था, कंट्रोल रूम और टिकटिंग एरिया, सिगनलिंग जैसी प्रमुख सुविधाओं की समीक्षा की गई। यह निरीक्षण स्ष्ट-03 से आगे के स्टेशनों पर मेट्रो परिचालन शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निरीक्षण उपरांत गांधीनगर डिपो मेट्रो कार्यालय मे समीक्षा बैठक भी ली गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved