
इंदौर। एयरपोर्ट रोड से लगे वीआईपी रोड पर स्थित प्राचिन श्री जानकीनाथ रोकड़िया हनुमान मंदिर पर मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित 45वें वार्षिकोत्सव की गुरुवार से शुरुआत हुई। तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में पहले दिन दोपहर 12 बजे से श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ शुरू हुआ। शाम को श्री रोकड़िया हनुमान का महारुद्राभिषेक किया गया। वहीं कल भव्य चोला, श्रृंगार और छप्पनभोग दर्शन का आयोजन होगा।
इसके साथ ही श्रीरामचरित मानस पाठ का समापन होगा। इसके बाद रात 8 बजे से शहर व बाहर से आए प्रमुख रामायण मंडलों द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी। मुख्य पुजारी सुनील स्वामी और मंदिर विकास समिति के दिलीप सोनी ने बताया कि 14 जनवरी को तीसरे व आखरी दिन सुबह 11 से शाम 6 बजे के बीच विशाल हवन, महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा। वार्षिकोत्सव के लिए मंदिर में आकर्षक विद्युत व पुष्प सज्जा भी की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved