img-fluid

जहाज से अरब सागर में गिरे 48 कंटेनर, बहकर किनारे पर आने की आशंका

August 19, 2025

पालघर। अरब सागर (Arabian Sea) में एक मालवाहक जहाज (Cargo Ship) से गिरे कुछ कंटेनरों (Containers) के बहकर आने की आशंका के बारे में उच्च अधिकारियों से संदेश मिलने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) की पालघर पुलिस (Palghar Police) को सतर्क कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के सोमवार को प्रसारित एक संदेश के अनुसार, ओमान में सालाह से कुछ 20 समुद्री मील की दूरी पार करने के बाद ‘एमवी फीनिक्स 15’ जहाज से 48 कंटेनर गिर गए।


नौवहन महानिदेशालय ने सूचित किया है कि जहाज से कुल 48 कंटेनर समुद्र में गिरे हैं, जिसमें से अब तक आठ बरामद कर लिये गये जबकि अन्य की या तो डूबने या किनारे की ओर बह जाने की आशंका है। सोमवार को प्रसारित संदेश में सफाला, केलवा, सतपति, तारापुर, वानगांव, दहानू और घोलवड सहित पालघर जिले के सभी समुद्री और खाड़ी पुलिस थानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। संदेश में यह भी निर्देश दिया गया कि यदि स्थानीय मछुआरों, तटीय इलाके के ग्रामीणों या गश्ती दलों को तैरता कंटेनर या उससे जुड़ी सामग्री दिखायी देती है तो उन्हें फौरन भारतीय नौसना, तटरक्षक और पालघर पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए।

Share:

  • चीन के विदेश मंत्री ने एस जयशंकर संग मीटिंग में दिया डोनाल्ड ट्रंप को मैसेज, कहा- 'एकतरफा धौंस...'

    Tue Aug 19 , 2025
    डेस्क: भारत (India) और चीन (China) के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद (Border Disputes) और राजनीतिक तनावों (Political Tensions) के बावजूद दोनों देश अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए नए प्रयास कर रहे हैं. चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Foreign Minister Wang Yi) ने नई दिल्ली की यात्रा के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved