img-fluid

48 साल पहले अमिताभ बच्चन इस फिल्म ने रचा था इतिहास, कमाई में ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ा

May 30, 2025

मुंबई। साल 1977 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

48 साल पहले अमिताभ बच्चन इस फिल्म ने रचा था इतिहास
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने करियर में बिग बी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। साल 1977 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

कौन सी है वो फिल्म
48 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ से भी तगड़ी कमाई की थी। आइए जानते हैं कौन सही है वो फिल्म?

अमर अकबर एंथोनी
अमिताभ बच्चन की हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उस फिल्म का नाम ‘अमर अकबर एंथोनी’, जो साल 1977 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था।



स्टार कास्ट
‘अमर अकबर एंथोनी’ में अमिताभ के अलावा ऋषि कपूर, विनाद खन्ना, परवीन बाबी, नीतू सिंह, शबाना आजमी, प्राण और निरूपा रॉय जैसे दिग्गज कलाकार थे।

तीन बिछड़े भाईयों की कहानी
ये फिल्म तीन बिछड़े भाईयों की कहानी पर बनी थी, जो बचपन में ही बिछड़ जाते हैं। बिछड़ते ही ये तीनों भाई अलग-अलग धर्मों में बड़े होते हैं। फिल्म ने दर्शकों को जहां खूब हंसाया वहीं, कई सीन में दर्शकों को इमोशनल भी किया।

IMDb रेटिंग
ये फिल्म ही नहीं, बल्कि इसके गाने भी काफी हिट रहे। मूवी में मूवी में विनोद खन्ना (अमर), ऋषि कपूर (अकबर) और अमिताभ बच्चन (एंथनी) के रोल में थे। ये कहनी अमर, अकबर और एंथनी के इर्द-गिर्द ही घूमती है। इस फिल्म को IMDb पर 7.4 रेटिंग मिली है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘अमर अकबर एंथोनी’ के बजट की बात करें तो ये विकिपीडिया के मुताबिक, इस मूवी का बजट करीब 1 करोड़ रुपये था। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

बाहुबली 2 को दी टक्कर
इस हिसाब से देखा जाए, तो इसका कलेक्शन ‘बाहुबली 2’ के कलेक्शन से भी ज्यादा बैठता है। 48 साल पहले इस फिल्म ने आज की कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा था।

200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इस लिस्ट में ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘जंजीर’ और ‘आनंद’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

Share:

  • Telangana CM Revanth Reddy attacks PM Modi over ceasefire with Pakistan, says- If Rahul was the Prime Minister, he would have taken back POK...

    Fri May 30 , 2025
    Hyderabad. Telangana Chief Minister Revanth Reddy criticized the BJP-led central government and accused it of lacking courage, strategy and transparency in dealing with the recent conflict with Pakistan. Addressing a public meeting ahead of the Jai Hind Yatra in Hyderabad, CM Revanth said that the BJP is using the war as a political gimmick, while […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved