इन्दौर। समीपस्थ सांवेर (Sanwer) के अन्तर्गत आने वाले ग्राम केसरीपुरा ( Kesripura) में पिछले दिनों हुई लोडिंग रिक्शा चालक (loading rickshaw driver) की हत्या ( murder) में पुलिस (police) ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंधों के चलते हत्या की बात सामने आई थी।
मिली जानकारी के अनुसार केसरीपुरा में गत 17 जनवरी को 55 वर्षीय गुरुदत्त पिता रामचन्द्र सांवलिया की हत्या में शामिल गांव के ही विकास, सन्नी, रितेश, नीलेश और गोलू को कल रात पुलिस ने एक ठिकाने पर छापे मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी के मृतक की मां से ताल्लुकात थे, जिसको लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका था। घटना वाले दिन इनके बीच लोडिंग टकराने की बात पर भी विवाद हुआ था, जिस पर आरोपियों ने हमला कर उसे चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। इस घटना में एक और आरोपी की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से ही फरार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved